बरेली: STF के हेड कांस्टेबल पर लगे आरोपों की जांच करेंगे सीओ, बयान और साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई

बरेली: STF के हेड कांस्टेबल पर लगे आरोपों की जांच करेंगे सीओ, बयान और साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार: स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनात हेड कांस्टेबल पर दरोगा की वर्दी पहनकर घूमने और रौब झाड़ने के लगे आरोपों की जांच सीओ एसटीएफ अब्दुल कादिर करेंगे। सीओ हेड कांस्टेबल के बयान और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

कासगंज के सहावर गेट के रहने वाले मोहन वर्मा ने एडीजी पीसी मीना से शिकायत की है कि हेड कांस्टेबल बरेली एसटीएफ में तैनात है। वह दरोगा की वर्दी पहनकर बरेली से कासगंज के बीच ट्रेन में चलता है। मोहन ने एडीजी को दरोगा की वर्दी में फोटो भी भेजी है।

आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल कासगंज और एटा में अवैध गतिविधियों में भी संलिप्त रहता है। विरोध पर लोगों को मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देता है। एसटीएफ सीओ अब्दुल कादिर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला व्यक्तिगत कारणों से फंसाने का लग रहा है। फिलहाल बयान दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीडीए की बड़ी कार्रवाई, भोजीपुरा में 73 बीघा में बन रही सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर