Veer Savarkar Birth Anniversary: सीएम योगी ने वीर सावरकर को उनकी जन्म जयंती पर किया नमन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जयंती पर उन्हें नमन किया है। सीएम योगी सोशल साइट एक्स पर वीर सावरकर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! क्रांति के मुकुट-मणि वीर सावरकर के असाधारण संघर्ष ने लोगों के मन में देश की आजादी के लिए अथाह देशभक्ति का दीप प्रज्वलित किया।
बता दें कि महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। 28 मई 1883 को नासिक के भगूर गांव में जन्मे विनायक दामोदर सावरकर को वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि सबसे पहले पूर्ण स्वतंत्रता को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का लक्ष्य घोषित किया था, तब राष्ट्रध्वज तिरंगे के बीच में धर्मचक्र लगाने का सुझाव भी वीर सावरकर ने ही दिया था, जिसे राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने माना था।
असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 28, 2024
क्रांति के मुकुट-मणि वीर सावरकर के असाधारण संघर्ष ने लोगों के मन में देश की आजादी के लिए… pic.twitter.com/PfD5FwaOen
यह भी पढ़ें:-रवि किशन का दावा- आधा दर्जन से अधिक विपक्षी दलों का अस्तित्व चार जून के बाद समाप्त हो जाएगा
