बरेली: ओपीडी में बेहोश हुए तीन मरीज, हीट स्ट्रोक के मिले लक्षण...इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

जिला अस्पताल में आए थे इलाज कराने, लाइन में बेहोश होकर गिरे

बरेली: ओपीडी में बेहोश हुए तीन मरीज, हीट स्ट्रोक के मिले लक्षण...इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। हीट स्ट्रोक के मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में लाइन में लगे तीन मरीज बेहोश होकर गिर पड़े। जांच तीनों में हीट स्ट्रोक के लक्षण मिले। इन मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के कक्ष के बाहर लाइन में लगे थे। इसी बीच शहर निवासी रंजना फिजिशियन के कक्ष के आगे बेहोश होकर गिर पड़ीं। स्टाफ उन्हें स्ट्रेचर से इमरजेंसी वार्ड में ले गया।इतने में लाइन में लगे दो युवक भी गश खाकर गिर पड़े। उन्हें भी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक तीनों को ओपीडी से रेफर किया गया था। जांच में मरीजों में हीट स्ट्रोक के लक्षण मिले हैं। ये मरीज सिर में दर्द, उल्टी दस्त के साथ बुखार होने पर ओपीडी में इलाज के लिए आए थे। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अस्पताल परिसर में गर्मी से बचाव के इंतजाम नाकाफी हैं। इस वजह से भी मरीजों को दिक्कत हो रही है।

पैथोलॉजी लैब में भी गर्मी से मरीज बेहाल
ओपीडी के साथ पैथोलॉजी लैब में भी बड़ी संख्या में मरीज जांच कराने के लिए रोजाना आ रहे हैं, लेकिन यहां सिर्फ एक कूलर और दो पंखे हैं। गर्मी से मरीजों को राहत नहीं मिल रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों हो रही है।

ये भी पढे़ं- यूपी विद्युत मजदूर संघ की बरेली क्षेत्र प्रथम और जिले की कार्यकारिणी गठित