यूपी विद्युत मजदूर संघ की बरेली क्षेत्र प्रथम और जिले की कार्यकारिणी गठित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ की मंगलवार को विद्युत निरीक्षण भवन में बैठक में बरेली क्षेत्र प्रथम और जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें रविन्द्र कुमार राठौर को क्षेत्रीय अध्यक्ष और मनोज सिंह सोमवंशी को क्षेत्रीय सचिव और वैभव दीप गुप्ता को जिला अध्यक्ष, संजीव मिश्रा को जिला सचिव के रूप में मनोनीत किया गया।

बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि कार्यकारिणी ने तय किया है कि इस साल अगस्त में प्रांतीय अधिवेशन कानपुर में होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि विभाग में कई साल से लिपिकीय संवर्ग में प्रोन्नतियां लंबित चल रही हैं जिससे कर्मचारियों में रोष है। इस मौके पर उप महामंत्री, अतहरउददीन अहमद, आकांक्षा राज सक्सेना, मनोज सिंह, रविन्द्र कुमार, वैभव दीप, जिला मंत्री हरीश कुमार, राम प्रकाश, विवेक कुमार, सौरभ सक्सेना, छाया सक्सेना, अंकिता सक्सेना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला घूम रहा खुलेआम, एसएसपी से शिकायत 

संबंधित समाचार