Elon Musk ने X पर एडल्ट कंटेंट अपलोड करने की दी मंजूरी, जानें नई पॉलिसी...क्या भारत में होगा बैन?
Social Media। आज के दौर सोशल मीडिया का है। इस प्लेटफॉर्म पर आए दि हर तरह के नए नए फोटो-वीडियोज अपलोड होते रहते हैं। हालांकि इसको लेकर यूजर्स काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने हाल ही में अपनी पॉलिसी चेंज कर दी है। जिसके बाद एलन मस्क ने एक्स पर पोर्न वीडियोज अपलोड करने की इजाजत दे दी है। ये कंटेंट किसे दिखेंगे और किसे नहीं, इसे लेकर कंपनी ने गाइडलाइन भी जारी की है। एक्स पर एडल्ट कंटेंट को अनुमति मिलने के मायने अलग है।
एडल्ट कंटेंट की पोस्टिंग को अनुमति
हालांकि, एक्स पर एडल्ट कंटेंट की मंजूरी के बाद एक सवाल खड़ा होता है कि क्या भारत में एक्स बैन होगा? जबकि भारत में पॉर्न वेबसाइट्स बैन कर दिया गया हैं। ऐसे में एडल्ट कंटेंट परोसने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कैसे काम कर सकता है। एलॉन मस्क खुद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूडिटी प्रमोट करने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, उनके प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट की पोस्टिंग को अनुमति दे दी गई है।
क्या है X की नई पॉलिसी?
एक्स पर पहले भी कई ऐसे अकाउंट्स हैं, जो एडल्ट कंटेंट शेयर करते हैं। ऐसे अकाउंट्स को एनएसएफडब्ल्यू (Not Safe For Work) कहा जाता है। चूंकि, एक्स पर पहले से ही ऐसे अकाउंट्स मौजूद हैं, इसलिए इस पॉलिसी ने बहुत से लोगों को आश्चर्य में नहीं डाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सहमति से NSFW कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं, जब तक कि इसे मुख्य तौर पर लेबल किया गया हो। प्लेटफॉर्म की तरफ से इस बात को साफ कर दिया गया है कि एआई जनरेटेड वीडियो और छवियों की भी लेबलिंग करनी होगी।
We have launched Adult Content and Violent Content policies to bring more clarity of our Rules and transparency into enforcement of these areas. These policies replace our former Sensitive Media and Violent Speech policies - but what we enforce against hasn’t changed.
— Safety (@Safety) June 3, 2024
Adult…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी एडल्ट कंटेंट पॉलिसी में लिखा है कि हम मानते हैं कि यूजर्स तब तक सेक्सुअल थीम्स पर कंटेंट क्रिएट, डिस्ट्रीब्यूट और कंज्यूम कर सकते हैं, जब तक उसे सर्वसम्मति से बनाया और डिस्ट्रीब्यूट किया जाए। सेक्सुअल एक्सप्रेशन, विजुअल या टेक्स्ट फॉर्मेट में आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन का वैध तरीका हो सकता है।
ऐसे मिलेगा कंटेंट का एक्सेस? जानें सीमाएं और गाइडलाइन
कंपनी का कहना है कि वे कम उम्र वाले यूजर्स को इस तरह के पोस्ट्स से बचाएंगे। इस तरह के कंटेंट्स की पहुंच बच्चों या ऐसे लोगों तक नहीं होगी, जो इन्हें देखना नहीं चाहते हैं। ऐसे लोग जो रेगुलर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करते हैं, उन्हें अपनी पोस्ट को सेंसिटिव मार्क करना होगा। ऐसे लोग जिन्होंने अपनी उम्र को वेरिफाई नहीं किया है, उन्हें ऐसे कंटेंट का एक्सेस नहीं मिलेगा।
क्या भारत में बैन हो जाएगा X?
अब ऐसे में एक आम सवाल बहुत से लोगों के जेहन में आ रहा है कि भारत में पॉर्न साइट्स पर बैन है। लेकिन, एक्स ने सीधे तौर पर ऐसा कंटेंट अपलोड करने की मंजूरी दे दी है तो क्या भारत में बैन एक्स हो जाएगा। तो इसका जवाब फिलहाल तो ना है। हालांकि भविष्य में इसपर एक्शन लिया जा सकता है। बता दें कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसे कंटेंट मौजूद होते हैं, लेकिन उन्होंने इसे सीधे तौर पर मंजूरी नहीं दी है। ऐसे कंटेंट्स को रिपोर्ट करने पर रिमूव कर लिया जाता है।
ये भी पढ़ें- 1.60 लाख रुपये वाला नया स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो लाँच
