बरेली: दबंगों ने देवस्थान की जमीन पर रातों-रात कब्जा कर बनाई बाउंड्रीवाल
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार: सीबीगंज थाना क्षेत्र में देवस्थान की खाली पड़ी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर रातों-रात बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी। वहां पर लगे सरकारी नल और सोलर लाइट को भी कब्जे में ले लिया। ग्रामिणों की शिकायत पर पुलिस और राजस्व टीम ने काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव सनइया रानी मेवा कुंवर में एक देव स्थल है। देव स्थल की करीब बारह बीघा जमीन खाली पड़ी है। आरोप है कि देव स्थान के पास रहने वाले कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया और रातों-रात नींव भर कर बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। मामले में गांव के मुकेश सिंह यादव ने गांव के आठ दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उधर हल्का और लेखपाल सौरभ कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर नाप जोख की तो उक्त जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। पार्षद वेदराम मौर्य भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है वह मामले की शिकायत नगर आयुक्त और जिलाधिकारी से करेंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये तीनों भाजपा जिलाध्यक्ष, छत्रपाल गंगवार भी पहुंचे दिल्ली
