मुरादाबाद: यूट्यूबर समेत तीन पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में FIR

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। गोरखपुर की युवती की तहरीर पर कुंदरकी थाना पुलिस ने अब्दुल्ला पठान, उसके भाई अब्दुल मलिक समेत तीन के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, गर्भपात कराने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि नौकरी देने के बहाने बुलाकर यू-ट्यूबर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया है।

युवती ने एफआईआर में कहा है कि आरोपी यू-ट्यूबर अब्दुल्ला पठान से उसका परिचय 2021 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। अब्दुल्ला पठान ने उसे अपने दवाखाने में 15-20 हजार रुपये महीने की पगार पर नौकरी देने की बात कर उसे जुलाई 2021 में कुंदरकी बुलाया था। कुंदरकी के लाइनपार क्षेत्र में चार महीने तक किराये पर कमरा लेकर उसे रखा। फिर यह कहकर घर भेज दिया था कि बाद में बुलाएंगे। 

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि जनवरी 2023 में आरोपी उसे गोरखपुर स्थित घर से बुलाकर लाया और कुंदरकी कस्बे में एक मकान में रखा था, जहां आरोपी ने नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली थी। 

होश में आने पर उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत करने की बात कही थी तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे शांत करा दिया था। साथ ही धमकी दी यदि कहीं शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता बदनामी के डर से शांत रही। आरोपी ब्लैकमेल कर उसका शोषण करता रहा। इससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने गर्भवती होने के बारे में आरोपी को बताया तो उसने उसका गर्भपात करा दिया था। 

पीड़िता का आरोप है कि 6 जून को आरोपी का भाई अपने एक साथी के साथ उसके कमरे पर आ गया। आते ही दोनों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी यू-ट्यबर के भाई अब्दुल मलिक ने तमंचा निकालकर उस पर तान दिया। तमंचे के बल पर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की थी। जिस पर मामला दर्ज हुआ है।

ये भी पढे़ं- मुरादाबाद : अब नया मुरादाबाद में शिफ्ट होंगे एमडीए के अधिकारी और कर्मचारी

 

संबंधित समाचार