हल्द्वानी: 21 जून को एफटीआई मैदान में योग करेंगे मुख्यमंत्री धामी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में होने वाले योग शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हिस्सा लेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।  

डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित कैंप कार्यालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम एफटीआई में होगा,सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं। उन्होंने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/ जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. एमएस गुंज्याल को निर्देश दिए कि वह सभी अधिकारियों से समन्वय बनाएं और जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर लें।

जल संस्थान ईई आरएस लोशाली को शिविर में पानी और बिजली ईई को विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। लोनिवि ईई अशोक चौधरी को शिविर में टैंट, गद्दे, बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं बनाने को कहा। 20 जून तक सभी तैयारियां हो जानी चाहिए। इस दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सीडीओ अशोक पांडे, एडीएम पीआर चौहान, सीएमओ डॉ. श्वेता अग्रवाल, आरटीओ नन्द किशोर, एसडीएम पारितोष वर्मा एवं राहुल साह मौजूद रहे।

संबंधित समाचार