बदायूं: साझे में पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 14.12 लाख रुपये की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सूबेदार पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उसावां निवासी अमलेश ने खोला था ढाबा

बदायूं, अमृत विचार। सेना के सूबेदार पद से सेवानिवृत्त होने के बाद एक युवक ने ढाबा खोला और जीवन यापन करने लगे। मां-बेटे ने उन्हें उनकी जमीन पर साझे में पेट्रोप पंप खोलने को कहा। झांसे में लेकर 17 लाख 1729 रुपये ले लिए। युवक को अपने साथ धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ तो उन्होंने मां-बेटे से रुपये मांगे। उन्हें 10 बार में 2 लाख 89500 रुपये वापस मिल गए। बाकी 14 लाख 12 हजार 229 रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवक ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

उसावां थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ निवासी अमलेश कुमार ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भारतीय सेना के सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने थाना उसावां के सामने सड़क किनारे गाटा संख्या 1711 के रकबा 0.822 हेक्टेयर के एक तिहाई भाग में ढाबा खोलकर जीवन यापन कर रहे थे। एक जनवरी 2023 को विक्रम सिंह पुत्र बलवीर सिंह उनके पास आए। 

उन्होंने कहा कि वह पेट्रोल पंप स्वीकृत करा रहे हैं। उनके ढाबे की जमीन पेट्रोल पंप के लिए उपयुक्त है। बताया कि उनके चचेरे भाई राम कुमार उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में गार्ड के पद पर काम कर रहे हैं। अमलेश कुमार ने कहा कि ठीक है एक दिन राम कुमार के साथ उनके घर आएंगे। अगले दिन अमलेश कुमार, राम कुमार और अपने परिचितों को लेकर विक्रम सिंह के आवास पर पहुंचे। विक्रम सिंह और उनकी मां मालती वर्मा ने साझे में पेट्रोल पंप लगाने की बात कही। समय-समय पर भुगतान करने की बात कही। 

पांच जनवरी को अमलेश कुमार ने विक्रम सिंह को आठ बार में 17 लाख 1729 हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद विक्रम सिंह न तो अपने घर पर मिले और न ही अमलेश कुमार का फोन उठाया। अमलेश कुमार उनके घर पर गए तो मालती वर्मा ने रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। 10 बार में 2 लाख 89 हजार 500 रुपये वापस कर दिए जबकि 14 लाख 12 हजार 229 रुपये शेष रह गए। बार-बार कहने के बाद वह रुपये वापस नहीं आ रहे हैं। 

आरोप है कि विक्रम सिंह के मामा खुद को एक मंत्री का करीबी बताकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह और मालती वर्मा के खिलाफ विश्वास के हनन, धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: विधवाओं को मिलेगा पक्का घर, सीएम आवास योजना के तहत दिया जाएगा लाभ 

संबंधित समाचार