झारखंड के धनबाद जिले में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार दोस्तों की मौत...एक घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 190 किलोमीटर दूर लोहारबरवा में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई थी। गोविंदपुर के पुलिस उपाधीक्षक शंकर कांति ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद के निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि सभी पांच दोस्त कार से छह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गलत दिशा में जा रहे थे। इसी बीच कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें- आज से कम होगी गर्मी! IMD ने बताया कहां-कहां होगी बारिश...लोगों को मिलेगी राहत

संबंधित समाचार