MP सरकार का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री अब खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री अपना आयकर स्वयं भरेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में ये फैसला किया गया। इससे शासन पर अब कोई वित्तीय भार नहीं आएगा। 

इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि सरकार ने निर्णय किया है कि मंत्री आयकर की दृष्टि से स्वयं का व्यय करेंगे, वह शासन से कोई वित्तीय सहायता नहीं लेंगे। आयकर की दृष्टि से 1972 के नियम में बदलाव हो रहा है। 

वर्ष 1972 में राज्य में इस प्रकार का नियम बना था, जिसके तहत मंत्रियों का आयकर राज्य सरकार भर रही थी। लगभग 52 साल बाद डॉ मोहन यादव सरकार ने इस फैसले को बदल दिया है। एक अन्य निर्णय के संबंध में डॉ यादव ने बताया कि प्रदेश के किसी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली सहायता राशि में 50 फीसदी शहीद की पत्नी और 50 फीसदी राशि माता-पिता को दी जाएगी। 

ये भी पढे़ं- लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला और के. सुरेश के बीच मुकाबला, कल मतदान 

 

संबंधित समाचार