हरियाणा के करनाल में मालगाड़ी से कंटेनर गिरे, रेल यातायात प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल जिले में तरावड़ी के निकट मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी से कुछ कंटेनर पटरी पर गिर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आठ कंटेनर गिर गए। रेलवे अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी, तभी करनाल के तरावड़ी के पास यह घटना हुई।’’ उन्होंने कहा कि अंबाला-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन इसमें कुछ घंटे और लगेंगे।’’

ये भी पढ़ें- सेबी ने हिंडनबर्ग को कारण बताओ नोटिस भेजा, अमेरिकी कंपनी ने इसे ‘बेतुका’दिया करार 

संबंधित समाचार