गोरखपुर: अपार्टमेंट की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसे रहे 3 बच्चे, अटकी रही जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में स्कूल से लौटे एक ही परिवार के तीन बच्चे सोमवार को लेक व्यू अपार्टमेंट की लिफ्ट में करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। बच्चों के लिफ्ट में फंसे होने से अफरातफरी मच गई। बच्चों ने लिफ्ट में लगे टेलीफोन की मदद से इसकी जानकारी गार्ड को दी। गार्ड ने परिजनों को बताने के बाद चाबी की मदद से लिफ्ट का फाटक खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। 

लेक व्यू अपार्टमेंट के बी ब्लॉक 504 निवासी राजीव यादव की बेटी 15 वर्षीय अंकिता, 13 वर्षीय अवनीश और 11 वर्षीय अंश गीडा स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र हैं। सोमवार दोपहर करीब 2:20 बजे वे स्कूल से अपार्टमेंट पहुंचे। पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में जाने के लिए सभी बच्चे लिफ्ट नंबर चार में सवार हुए, लेकिन अचानक वह बीच में ही झटके से रुक गई।

बच्चों को लगा कि बिजली चली गई है। जब कुछ वक्त गुजर गया तो उन्हें लगा कि वे लिफ्ट में फंस गए हैं। पांच मिनट तक जब लिफ्ट ऊपर नहीं बढ़ी तो वे परेशान होने लगे। लिफ्ट में लगे फोन से अंकिता व अवनीश ने गेटमैन को जानकारी दी। इस बीच राजीव गाड़ी से कहीं जाने के लिए निकल रहे थे।

गार्ड उन्हें इसकी जानकारी देने के साथ लिफ्ट की तरफ भागा। बच्चों के लिफ्ट में फंसने की जानकारी होने पर अपार्टमेंट के अन्य लोग भी पहुंच गए। लिफ्ट दूसरी मंजिल पर फंसी थी। काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट का गेट खोलकर बच्चों को बाहर निकाला जा सका।

यह भी पढ़ें:-Mumbai-Pune Expressway पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच की मौत, 42 घायल

संबंधित समाचार