केरल: भारी बारिश के कारण गिरी मकान की दीवार, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत
पलक्कड़/कोच्चि। मध्य और उत्तरी केरल के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के बीच सोमवार की रात को एक मकान की दीवार गिरने से एक मां और उसके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह घटना पलक्कड़ जिले में वडक्कनचेरी पुलिस थाना क्षेत्र के कोट्टेकड में हुई। मृतकों की पहचान सुलोचना (53) और उसके बेटे रंजीत (33) के रूप में की गयी है।
पुलिस के अनुसार, जब मकान की दीवार गिरी तो उस समय दोनों सो रहे थे तथा उनकी मलबे में दबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह दोनों को मृत पाया। यह मकान पुराना था। अधिकारियों ने बताया कि केरल के मध्य और उत्तरी जिलों के कई इलाकों में पेड़ों के उखड़ने तथा मामूली भूस्खलन होने की घटनाएं दर्ज की गयी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मालंकारा और कल्लारकुट्टी बांध के द्वार खोल दिए गए हैं। उन्होंने पेरियार, मुथिराप्पुझा, थोडुपुझा और मुवाट्टुपुझा नदियों के किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें:-Mumbai-Pune Expressway पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच की मौत, 42 घायल
