गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं...यातायात प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच शुक्रवार को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे डुंगरी स्टेशन के पास हुई इस घटना के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। मालगाड़ी सूरत की तरफ जा रही थी। मुंबई-अहमदाबाद ट्रंक रूट पर यह दुर्घटना उस समय हुई, जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा और अन्य मुद्दों की समीक्षा कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें- ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, UPSC ने दर्ज कराया केस...उम्मीदवारी रद्द करने का नोटिस

संबंधित समाचार