श्री बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए सेना ने दी अनुमति, जल्द शुरु होगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम नगरी में बने श्री बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाने पर सेना ने अपनी जमीन देने के लिए सहमति के साथ अनुमति भी दे दी है। पीडीए और बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए 2.76 एकड़ जमीन चाहिए। जबकि इसके बदले में सेना को धूमन गंज के नीवां में 19 हजार हेक्टेयर जमीन देने का निर्णय लिया गया है। 

संगम नगरी में किले के समीप श्री बड़े हनुमान जी का पुराना मंदिर है। यहाँ जल्द ही कॉरिडोर का काम शुरु कराया जायेगा। बताया जा रहा है कि पहले चरण का काम दिसंबर तक पूरा किया जायेगा वहीं दूसरे चरण का काम महाकुंभ के बाद पूरा होगा। इस निर्माण कार्य के लिए 38.18 करोड़ का टेंडर किया जा चुका है। पीडीए के अधिकारियों ने इस निर्माण कार्य के लिए निरीक्षण भी किया है। इस मंदिर के निर्माण कार्य के लिए वहां पर किये गये कब्जे हटाए जाएंगे। मंदिर में प्रवेश और निकास द्वार नए बनेंगे। मंदिर मे छह द्वार बनाए जाएंगे। जिससे मंदिर मे आने वाले और जाने वालों का रास्ता सुगम होगा। 

मंदिर में पूजा सामग्री और प्रसाद वितरण के लिए करीब 40 दुकानें बनाई जाएँगी। यह दुकानें कॉरिडोर की बाउंड्री पर बनेगी। पहले से बनी दुकानों को हटाया जायेगा। मंदिर के महंत के लिए भी कमरे बनाए जाएंगे। मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर अन्य कार्य पहले चरण में दिसंबर तक पूरा होगा।

ये भी पढ़ें -‘इंडिया’ गठबंधन के कई सदस्यों ने जगन के प्रदर्शन का किया समर्थन, तेदेपा ने बताया ‘नाटक’

संबंधित समाचार