Kannauj: एक्सप्रेस-वे पर हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, कैबिनेट मंत्री नंदी के बेटा-बहू घायल, लखनऊ पीजीआई रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सूचना विभाग के लेखाकार ने चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया

तिर्वा, कन्नौज, अमृत विचार। एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उस पर सवार कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के बेटा-बहू घायल हो गए। वहां से गुजर रहे सूचना विभाग के लेखाकार ने एंबुलेस की मदद से दोनों को चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया।
 
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक (30) पुत्र नंदगोपाल नंदी अपनी पत्नी कनिष्का (28) के साथ आगरा से कार द्वारा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 194 किलोमीटर पर पहुंची तो बारिश के कारण अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार दोनों लोग घायल हो गए। 

हादसे के समय वहां से गुजर रहे कन्नौज सूचना विभाग में तैनात लेखाकार सारिक खां ने अपनी कार रोककर घायलों को निकाल कर यूपीडा को सूचना देते हुए एंबुलेस के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया। जहां से उन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। बता दें, बीती 11 जुलाई को ही दोनों की शादी हुई थी, जबकि 20 जुलाई को रिसेप्शन कार्यक्रम था।

Clipboard

फिलहाल हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल, एएसपी संसार सिंह, सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह, ईएमओ डॉ. सादाब व कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने इमरजेंसी पहुंच घायलों का उपचार कराया। कोतवाल ने बताया कि मंत्री नंदी के बेटा बहू थे जिनका प्राथमिक उपचार कराकर उन्हे लखनऊ भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महिलाओं ने सराफा कारोबारी से की टप्पेबाजी, इस तरह शिकार बनाकर दुकान से उड़ाए जेवरात...तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हो सकी FIR

 


 

संबंधित समाचार