हल्द्वानी: पत्नी के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर लटका मैनेजर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की आठ माह पहले शादी हुई थी। सोमवार को उसने टीपीनगर स्थित कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा और अपनी मौत के लिए पत्नी व ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया। मैनेजर का फंदे पर लटका शव उसी की कंपनी के एक कर्मी ने देखा और पुलिस को सूचना दी। 

गनीपुर डबरहा तिलकहरा आजमगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी आकाश सिंह (29 वर्ष) पुत्र राजनेत सिंह टीसीआई फ्राइट कंपनी में मैनेजर था। कंपनी का एक ऑफिस रामपुर रोड स्थित टीपीनगर में है। आकाश टीपीनगर स्थित एक कमरे में रहता था। पुलिस के मुताबिक सोमवार को आकाश ऑफिस नहीं पहुंचा।

काफी देर हुई तो कंपनी का कर्मचारी रामवीर सिंह आकाश के कमरे में पहुंचा। उसने आकाश के शव को पंखे के सहारे लटका पाया तो आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंखे पर लटके शव को नीचे उतार कर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की सूचना पर देर रात आकाश के परिजन हल्द्वानी पहुंचे। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आकाश के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने अपने मरने का कारण पत्नी और ससुराल वालों को बताया है। आकाश के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे