हल्द्वानी: गौला का जलस्तर पहुंचा 16788 क्यूसेक, 7 घंटे ठप रही जलापूर्ति

हल्द्वानी: गौला का जलस्तर पहुंचा 16788 क्यूसेक, 7 घंटे ठप रही जलापूर्ति

हल्द्वानी, अमृत विचार। तेज बारिश के कारण शनिवार को गौला का जलस्तर बढ़कर 16788 क्यूसेक पहुंच गया जिस कारण गौला बैराज के सभी गेट खोलने पड़े। पूर्वाह्न 11 बजे जलस्तर बढ़ने पर बैराज के गेट खोल दिए गए जिससे शीशमहल फिल्टर प्लांट को पानी की आपूर्ति बंद हो गई। जल संस्थान के एई नीरज तिवारी ने बताया कि शाम सवा छ: बजे फिल्टर प्लांट को बैराज से पानी मिल पाया।

सात घंटे से अधिक पानी की आपूर्ति ठप रहने से शहर की आधी आबादी प्रभावित रही। इस दौरान लोगों को पानी नहीं मिल पाया। जल संस्थान की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर भेजे गए जिससे एक परिवार को 1-2 बाल्टी पानी ही मिल पाया। बैराज से प्लांट को पानी मिलने के बाद इसे साफ करने में 1-2 घंटे का समय लगता है जिस कारण शाम लगभग 8 बजे तक प्लांट से पानी की आपूर्ति सुचारू हुई।

देरी से पानी मिलने के कारण लोगों को शाम को भी परेशानी झेलनी पड़ी। सिंचाई विभाग के जेई मनोज तिवारी ने बताया कि जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने पर सभी गेट खोल दिए गए थे और शाम 5 बजे बाद जलस्तर सामान्य होने पर गेट बंद कर बैराज से प्लांट को पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे बैराज का जलस्तर लगभग 3.5 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया।