कानपुर में नौबस्ता पूर्वी वार्ड-63 के पार्षद पति दुर्गा प्रसाद गुप्ता धरने पर बैठे: रोड की हालत चंद्रयान-3 के गड्ढे जैसी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नौबस्ता पूर्वी वार्ड-63 के पार्षद पति दुर्गा प्रसाद गुप्ता धरने पर बैठे

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में वर्षों से सड़कों पर गड्ढों की समस्या सामने आ रही है। इसके बावजूद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। जनता की समस्या और रोड के निर्माण समाधान के लिए नौबस्ता पूर्वी वार्ड-63 के पार्षद पति दुर्गा प्रसाद गुप्ता धरने पर बैठे। रोड की हालत मानो ऐसी है कि जैसे कि चंद्रयान-3 के गड्डे हो। इतना ही नहीं, अक्सर टूटी सड़क में वाहन सवार चुटहिल भी हो चुके है। इसके बावजूद भी रोड नहीं बनवाने पर पार्षद ने अनोखे अंदात में विरोध जताया। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में मौत का स्टंट कर रहा युवक: खंभे पर खड़े होकर गंगा में लगाई छलांग...घटना का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल

संबंधित समाचार