कानपुर में मौत का स्टंट कर रहा युवक: खंभे पर खड़े होकर गंगा में लगाई छलांग...घटना का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कानपुर में युवक मौत का स्टंट कर रहा
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी गंगा में छलांग के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार को भी सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
खंभे पर खड़े होकर गंगा में छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कोहना थानाक्षेत्र के भैरवघाट का मामला। @Uppolice @AmritVichar pic.twitter.com/Lv6l76NpB3
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 6, 2024
वायरल वीडियो कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर मौत का स्टंट कर रहे। युवक लाइट के खंभे पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा रहा है। युवक मौत का दावत देता नजर आ रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले में जांच शुरू की है।
