लखनऊ: धर्म पर बोले रौशन सिंह, कहा- सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा और दान है सनातन का सही अर्थ

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। जिस तरह से सनातनधर्मियों पर आक्रमण हो रहे है, वह चिंता का विषय है। इतिहास में भी सनातन धर्म पर कई बार आक्रमण किए गए लेकिन यह समय एकजुट होकर अपने सम्मान के लिए लड़ने का है। आपसी मनमुटाव मिटाकर सारे सनातनधर्मियों को एक होना होगा। उक्त बातें सनातन धर्म व गौ रक्षा के प्रदेश प्रचारक रौशन सिंह चंदन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।

प्रदेश प्रचारक रौशन सिंह ने सनातन धर्म का मूल सार बताते हुए कहा कि पूजा, जप -तप, दान, सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा और यम-नियम ही सनातन है. सनातन में ॐ को प्रतिक चिन्ह माना गया है इसलिए सभी सनातनी को यह प्रतिक चिन्ह धारण करना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि शाश्वत सत्य को जानने या मानने वाला ही सच्चा सनातनी है। अपने धर्म की खोज करके और उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करके, आप जीवन में उद्देश्य और दिशा की भावना का अनुभव कर सकते है।

कुछ राजनितिक दल सनातन धर्म को जड़ से नष्ट करने की बात कर रहे है और उनको तमाम पार्टियां समर्थन कर रही है ऐसी पार्टियों से सभी सनातनी को सचेत रहना होगा और उन राजनितिक पार्टियों को त्यागना होगा तभी हमारा धर्म सुरक्षित रह सकता है।

यह भी पढ़ें- 'सबको हक देने के लिए है वक्फ संशोधन विधेयक', बोले रिजिजू...विपक्ष पर जमकर बरसे

संबंधित समाचार