हल्द्वानी: जेल के अंदर चल रहा देशी vs विदेशी, इंतजाम भी हैं खास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उप कारागार प्रशासन स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुट गया। खास दिन पर कैदियों व बंदियों का मुंह झिंगोरे की खीर से मीठा कराया जाएगा, लेकिन इससे पहले बैरकों में विदेशियों और भारतीयों के बीच दांव-पेंच खेले जा रहे हैं। जेल लीग की प्रतियोगिताओं में कोई शतरंज की चालें चल रहा है तो कई कैरम की क्वीन को हासिल करने में जुटा है। हर बैरक से दो-दो टीमों की भिड़ंत हो रही है और फाइलन स्वतंत्रता दिन के दिन होगा। 

हर स्वतंत्रता दिवस पर कारागार में विशेष इंतजाम किए जाते हैं। जेल मैन्युअल के तहत इस बार भी जेल में व्यंजन बनेंगे, लेकिन बदलाव के साथ। पूरी-सब्जी के साथ बंदियों को झिंगोरे की खीर परोसी जाएगी। जेल में ही तीन स्थानों पर झंडारोहण होगा। इससे पहले जेल में जेल लीग शुरू हो चुकी है। इस लीग में कैरम, शतरंज और बैंडमिंटन में बंदियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। लीग में महिला और पुरुषों की हर बैरक में दो-दो टीमें बनाई गई हैं।

मजेदार बात यह है कि इस बार भारतीय बंदियों व कैदियों का मुकाबला कुछ विदेशी बंदियों व कैदियों से भी होगा। क्योंकि बैडमिंटन में दो नाइजीरियन और कैरम व शतरंज में चार नेपाली बंदी भी हिस्सा ले रहे हैं। 12 से ज्यादा टीमें आमने-सामने हैं। पुराने बंदी रैफरी का काम करेंगे। 14 अगस्त को सेमीफाइनल और 15 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रशिक्षण चल रहा है। खेल शुरू हो चुके हैं और पुरस्कार वितरण 15 अगस्त को किया जाएगा।