रुद्रपुर: नर्स तस्लीम हत्याकांड: पुलिस ने 12 से अधिक संदिग्धों से शुरू की पूछताछ
रुद्रपुर, अमृत विचार। नर्स तस्लीम जहां जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की चार टीमों ने अपनी तफ्तीश को तेज कर दिया है। जिसके चलते पुलिस ने 12 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मृतका की सीडीआर निकालकर नंबरों की जांच भी शुरू कर दी है।
बताते चलें कि 30 जुलाई को सिविल लाइंस स्थित नर्स तस्लीम जहां ड्यूटी के बाद से ही लापता हो गई थी। 9 अगस्त को नर्स का सड़ा-गला शव डिबडिबा यूपी स्थित एक खाली प्लाट की झाड़ियों में बरामद हुआ था। इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी के आदेश पर चार टीमों का गठन किया था। पहली टीम मैनुअल तरीके से सुरागरसी करेगी। दूसरी टीम सीडीआर, सीसीटीवी कैमरों के अलावा सर्विलांस के आधार पर तफ्तीश करेगी, जबकि तीसरी टीम ने रामपुर, मुरादाबाद व बरेली में डेरा डाल दिया है। साथ ही चौथी टीम ने हिरासत में लिए गए 12 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
साथ ही लापता होने के दूसरे दिन ही नर्स तस्लीम का मोबाइल बरेली इलाके में सक्रिय था। पुलिस उस व्यक्ति की खोज में जुट गई है। जिसके पास मृतका का मोबाइल है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस की पांचवी टीम को जल्द ही राजस्थान भेजा जाएगा। इसके अलावा चार टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया है। पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और कई अहम सुराग हाथ लग चुके हैं। पुलिस जल्द ही नर्स तस्लीम हत्याकांड के राज से पर्दा उठाएगी।