पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के बागडोगरा में सोमवार को एशियाई राजमार्ग-दो पर तेज गति से जा रही एक कार की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों में से एक की हालत ‘‘गंभीर’’ है। 

उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब घोषपुकुर से सिक्किम जा रही कार ने सड़क के डिवाइडर तोड़ते हुए इन लोगों को टक्कर मार दी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ये सभी लोग तीर्थयात्री थे जो पूजा-अर्चना के लिए जंगली बाबा मंदिर (शिव मंदिर) जा रहे थे।’’ 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्वयंसेवक प्रहलाद रॉय, गोविंद सिंह (22), अमलेश चौधरी (20), कनक बर्मन (22), प्रणव रॉय (28) और पदकांत रॉय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

यह भी पढ़ें:-Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट, Adani Energy का शेयर 17 प्रतिशत लुढ़का

संबंधित समाचार