मायावती ने स्वतंत्रता दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को दी बधाई, भाजपा से की यह बड़ी मांग
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन देश के लगभग 140 करोड़ गरीब मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुश व खुशहाल पायेंगे,जिससे देश का मान-समान में चार चांद लगेगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह तभी संभव है जब खासकर केन्द्र व यूपी सरकार की सोच 'हर हाथ को काम देने वाली सही संवैधानिक अर्थात् सच्ची अम्बेडकरवादी होगी जैसा कि उत्तर प्रदेश में चार बार रही बसपा की सरकार में करके दिखाया गया।
बसपा चीफ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के संबंध में भाजपा व यूपी सरकार द्वारा बहु-प्रचारित 'हर घर तिरंगा' के तहत् 'आइए, मिलकर तिरंगा फहराएं', देशभक्ति की अलख जगाएं' स्लोगन वाले भारी भरकम प्रचार व विज्ञापनों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इसे राजनीति से अधिक प्रेरित ज्वलन्त समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास बताया, क्योंकि देश के लोगों में देशभक्ति की भावना की रत्ती भर भी कोई कमी नहीं है। बल्कि उनकी देशभक्ति का ही परिणाम है कि अपार गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि के कारण करोड़ों लोगों को दाल-रोटी भी सही से नहीं मिल पा रहा है फिर भी वे सभी गरीब व मेहनतकश लोग देश की तरक्की व विकास में पूरे तन, मन, धन से लगातार संघर्षरत हैं।
15-08-2024-BSP PRESS NOTE-INDEPENDENCE DAY pic.twitter.com/dE2sOPg7kC
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2024
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया, कहा- देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है
