सर्प दंश से संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत की मौत
एसआरएन में एंटीवेनम दवा की कमी नहीं
प्रयागराज। अमृत विचार: शहर में स्थित के मनकामेश्वर मंदिर के नजदीक प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत रामदास को सोमवार की रात सर्प ने काट लिया। जिसके बाद उन्हे स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया। जिससे उनकी मौत हो गयी।
महंत के शिष्यों के मुताबिक महाराज को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले गए थे। लेकिन अस्पताल में एंटीवेनम (एंटीवेनिन) नही मिल सका, जिससे महंत की मौत हो गयी। लेकिन मेडिसिन इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि एंटीवेनम (एंटीवेनिन) इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध है। रात में महंत के साथ कोई देखरेख करने वाला नही था। जिससे यह पता नहीं चला कि उन्हें क्या दिक्क़त हुई है।
यह भी पढ़ें- तिहरा हत्याकांड : हिस्ट्रीशीटर लल्लन खां के बेटे फराज अहमद के 11.29 लाख रुपये सीज
