बाराबंकी : मेधावियों का अभिनंदन समारोह, 52 छात्र-छात्राएं सम्मानित, मंत्री सतीश शर्मा रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल में शनिवार को मेधावी छात्रों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, पूर्व महानिदेशक और वर्तमान प्रदेश संयोजक कुशल, समन्वय सुरक्षा समिति उत्तर प्रदेश के आईपीएस सूर्य कुमार शुक्ल, पूर्व राज्य सलाहकार कृषि विभाग पी.एस. ओझा, पूर्व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग और वर्तमान सहकारी न्यायधिकरण सलाहकार लालता प्रसाद द्विवेदी, उद्यम एवं खाद्य प्रसंकरण विभाग उत्तर प्रदेश से बृज बिहारी शुक्ला उपस्थित रहे।

समारोह में आईआईटी, एमबीबीएस एवं प्रशासनिक सेवाओं (आईपीएस, आईईएस, आईएसएस) में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। एमबीबीएस छात्र शाश्वत गुप्ता और शिवम पटेल को एक-एक लाख रुपये एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। 

एमबीबीएस में चयनित आदित्य, हिमांशु, सिदरा, सूर्यांश, अभिमन्यु, हर्षिता और आईआईटी में चयनित आयुशी, दिव्यांश, हमजा, अर्पित, मुन्ना, अवि, चंदन, कुशाग्र, प्रियांशु, करन, अंश को दस-दस हजार रुपये एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। साथ ही सक्षम, मुदित, सहर्ष, स्वर्णिमा, शैली, अमृतांश, सूर्यांश, अंकुर, मयंक, आकाश, ए. कुशाग्र, प्रकल्प, प्रिंस, अंकुर, अभिषेक, वैष्णवी, अजय, सार्थक, पुष्कर, वंश को पांच-पांच हजार रुपये एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। 

प्रदेश स्तर पर बोर्ड परीक्षा में रैंक लाने वाले छात्र आस्ना फातिमा और वर्तिका को दस-दस हजार रुपये, जबकि जिला स्तर पर रैंक प्राप्त करने वाले छात्र स्वर्णिमा, अनुष्का, अंजलि, अवि, छाया, शैली, रेयांश, उन्नति, अभिजीत, आनंद और वेदिका को पांच-पांच हजार रुपये एवं स्मृति-चिह्न दिए गए। समारोह में कुल 52 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सुरेन्द्र वर्मा, नवनीत तिवारी, अभिभावक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार