संभलः पेठा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा; चोरी की चीनी बरामद, फैक्ट्री मालिक ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

15 दिन पहले राना शुगर मिल से चीनी की हुई थी चोरी

चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गुलडेहरा रोड पर पेठा फैक्ट्री पर जनपद रामपुर के थाना शाहबाद पुलिस ने छापा मारा। जहां शाहबाद स्थित राना शुगर मिल से चोरी की चीनी मिली। फैक्ट्री मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस अपने साथ एक आरोपी को लाई थी। राना शुगर मिल से 15 दिन पहले चीनी चोरी हुई थी। 

जनपद रामपुर के थाना शाहबाद स्थित राना शुगर मिल में 15 दिन पहले चीनी के कट्टे चोरी हुए थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चीनी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद शाहबाद पुलिस आरोपी को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो बजे चन्दौसी पहुंची और गुलडेहरा रोड स्थित पेठा फैक्ट्री पर छापा मारा। 

बताया गया कि आरोपी ने 50 क्विंटल चीनी पेठा मालिक को सस्ते दामों में बेची थी। जबकि गोदाम में चीनी के 50-50 किलो के 55 कट्टे भी बरामद हुए। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उन्होंने चीनी अपने पहचान के व्यक्ति के कहने से खरीदी थी। उन्हें नहीं पता था कि चीनी चोरी की है। पूछताछ के बाद शाहबाद पुलिस फैक्ट्री मालिक को अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें- Auraiya: साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर युवक से की ठगी, खाते से उड़ाए इतने लाख रुपये...

 

संबंधित समाचार