बरेली : उर्स-ए-रजवी को लेकर दरगाह आला हजरत पहुंचा 106 फूलों की टोकरी का जुलूस

बरेली : उर्स-ए-रजवी को लेकर दरगाह आला हजरत पहुंचा 106 फूलों की टोकरी का जुलूस

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी को लेकर दरगाह आला हजरत पर चादरों के जुलूस आने का क्रम शुरू हो गया है। दरगाह पर रहपुरा चौधरी की अंजुमन गौस-ओ-ख्वाजा की ओर से 106 फूलों की टोकरी का जुलूस पहुंचा।

दरगाह पहुंचने पर लोगों ने सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) को उर्स की मुबारकबाद पेश करते हुए दस्तारबंदी की। मुफ्ती अहसन मियां ने सभी लोगों के लिए दुआ की। रास्ते में जुलूस में लोग आला हजरत की लिखी नात पढ़ते हुए नारे लगाते शामिल हुए। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। दरगाह पर जुलूस का टीटीएस के जिलाध्यक्ष मंजूर रजा खान ने स्वागत किया। मंजूर रजा खान ने जुलूस में शामिल लोगों के साथ दरगाह पर फूलों की टोकरी पेश की। फातिहा के बाद दुआ की गई। तस्लीम रजा, फैजान रजा, रेहान रजा, जाहिद रजा, हाजी नदीम, हफीज खान, औरंगजेब नूरी, शाहिद नूरी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

उन्नाव में किशोर के साथ दो लड़कों ने किया सामूहिक कुकर्म...दस दिन पहले की घटना, ऐसे खुला मामला
Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर में नहीं फंसेगा जमीन का पेच, कंपनी ने अनुसूचित जाति की 11 बीघा जमीन खरीदने को जिलाधिकारी से मांगी अनुमति
बहराइच: फर्जी हस्ताक्षर बना लेखाकार और सीएलएफ ने निकाले 14.96 लाख, रिपोर्ट दर्ज
कासगंज: तीर्थ नगरी में जुटे देश भर से नागा साधु, आकर्षण का बने केंद्र
मुरादाबाद : 'हाईवे पर न चले ई-रिक्शा, बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा पर करें कारवाई'
अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट से झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया...अब HC में सुनवाई जारी