प्रतापगढ़: नगर पंचायत हीरागंज में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर, शुरू हुई जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पहली बरसात में ही बदहाल हुई आरसीसी सड़क

बाबागंज/प्रतापगढ़, अमृत विचार। नगर पंचायत हीरागंज बाजार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। मानक को दरकिनार कर घटिया सामग्री के उपयोग से बनी आरसीसी पहली बरसात भी नही झेल सकी। सड़क जगह-जगह टूट कर बिखर गईं। हीरागंज चौराहे पर नाला निर्माण शुरू कर बंद कर दिया गया। निर्माण सामग्री सड़क पर पड़ी है। इससे जेठवारा-कुंडा मार्ग पर बाजार में भीषण जाम लग रहा है। राहगीरों व जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत यूएसपी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रयागराज द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा था। चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित सड़क के भीतर पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित नाली को तोड़कर उसी जगह पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण के दौरान फिर से नाला बनाये जाने से सरकारी धन के दुरूपयोग एवं निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही घटिया किस्म की सामग्री का आरोप भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने लगाया था। 

मामले में जिलाधिकारी समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद निर्माण कार्य कर रही संस्था ने मौके से निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही घटिया किस्म की सामग्री को तत्काल हटवा लिया था। इसके बाद नाला निर्माण कार्य ठप हो गया। करीब तीन-चार फीट का गहरा गड्ढा खोद कर नगर पंचायत हीरागंज में कार्य करवा रहे ठेकेदार हट गए।

इस वजह से अब सड़क पर अतिक्रमण फैला हुआ है। जिससे नगर पंचायत हीरागंज में चौराहे पर आए दिन लंबा जाम लग रहा है। बलीपुर वार्ड में हाल ही में बनाई गई आरसीसी की सड़क पहली बरसात में ही बह गई।इससे लोगों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। घटिया सामग्री के प्रयोग से बनाई गई आरसीसी के बह जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। नगर पंचायत के अधिकारियों से ग्रामीणों ने आरसीसी के बाबत कई बार शिकायत की। बावजूद इसके समुचित जवाब नहीं मिला।

बलीपुर वार्ड में बनी आरसीसी पहली बरसात में ही बह गई। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।हीरागंज चौराहा पर खोदे गए नाले से अतिक्रमण हो गया है। इससे आए दिन जाम की समस्या से राहगीरों को गुजरना पड़ता है। मामले में ईओ से शिकायत की गई। केवल बार - बार झूठा आश्वासन मिलता है। भ्रष्टाचार चरम पर है-चंदन तिवारी,सभासद, माधव नगर वार्ड

नगर पंचायत में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। जांच कराई जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर सम्बंधित दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नाला निर्माण कार्य शीघ्र बंद करवा कर आवागमन सुगम बनाया जाएगा-राकेश कुमार,अधिशासी अधिकारी - नगर पंचायत हीरागंज बाजार

नगर पंचायत हीरागंज बाजार का प्रकरण संज्ञान में है। वहां मिली शिकायतों के आधार पर आरोपों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी-संजीव रंजन ,जिलाधिकारी प्रतापगढ़

ये भी पढ़ें- निकले थे सिपाही भर्ती की परीक्षा देने, प्रेमिका संग दे दी जान 

संबंधित समाचार