बिहार में बड़ा हादसा: घर की दीवार गिरने से करीब 40 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। बिहार के पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में बुधवार को एक घर की दीवार गिरने से लगभग 40 लोग घायल हो गए। वे वहां एक पूजा कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके हड़कंप मच गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को पुनपुन के ही प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ को हादसे में गंभीर चोटें लगी हैं जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पटना के एसएसपी ने राजीव मिश्रा ने बताया कि पुनपुन इलाके में एक घर की दीवार गिरने से कम से कम 40 लोग घायल हो गए। उन्होंने आगे कहा कि यह घर श्रीपालपुर इलाके के नीरज कुमार है। यह घटना उस वक्त हुई जब यहां पर धार्मिक सत्संग का कार्यक्रम करवाया जा रहा था। एसएसपी ने आगे कहा कि यहां पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 100 लोग पहुंचे हुए थे।

 

यह भी पढ़ें:-हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने..., UP सरकार की नई Social Media नीति पर भड़का विपक्ष, अखिलेश ने शायराना अंदाज में कसा तंज

संबंधित समाचार