प्रयागराज: महिला चिकित्सालय और CHC का जल्द होगा जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लिया संज्ञान, लिखा सीएमओ को पत्र

प्रयागराज: महिला चिकित्सालय और CHC का जल्द होगा जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया  निरीक्षण

कोरांव/नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टपकती छत और महिला चिकित्सालय के जर्जर भवनों की खबर अमृत विचार अखबार में छपती रहीं, जिसका असर भी दिखने लगा है। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जनहित में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ प्रयागराज को पत्र लिखकर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बेडों को बढ़ाने के लिए कहा। 

इसके क्रम में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर जर्जर भवनों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जल्दी ही इस्टीमेट बनाकर विभाग को सौंपा जाएगा, एप्रूवल मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। तीन सदस्यीय समिति में परमानंद मौर्य सहायक अभियंता विद्युत, सोमशेखर सहायक अभियंता सिविल, विजय कुमार टेक्नोलॉजी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU में शामिल हुए श्याम रजक, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा भी रहे मौजूद