'जीवन बहुत छोटा है, कल हो न हो, हर दिन खुशियां चुनें', दुर्घटना का शिकार हुईं रश्मिका मंदाना ने किया खुलासा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बताया कि हाल ही में उनके साथ एक छोटी सी दुर्घटना हुई। रश्मिका ने उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों को अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। रश्मिका ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे पता है कि जब से मैं यहां आई हूं या यहां जब सार्वजनिक रूप से देखी गई थी तब से काफी समय हो गया है। 

https://www.instagram.com/p/C_skus8I20v/

पिछले महीने में मैं आपलोगों से मिलने या सोशल मीडिया मंच पर बहुत सक्रिय नहीं रही हूं इसका कारण यह है कि मेरे साथ एक छोटी सी दुर्घटना हो गई थी, इसलिये मुझे डॉक्टर ने घर पर रहने और आराम करने की सलाह दी थी। अपने संदेश में उन्होंने आत्म-देखभाल के महत्व को भी साझा किया और कहा, "हमेशा अपना ख्याल रखना प्राथमिकता बनाएं!! क्योंकि जीवन बहुत नाजुक और छोटा है और हम नहीं जानते कि हमारे पास कल होगा या नहीं इसलिए हर दिन खुशियां चुनें।

ये भी पढ़ें : Renukaswamy murder case: बेंगलुरु की अदालत ने Actor Darshan व अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 12 सितंबर तक बढ़ायी

संबंधित समाचार