सीतापुर: सोते रह गए परिजन, चोर समेट ले गए नकदी-गहने

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। तंबौर इलाके के ऊंचगांव करेहका में चोर एक घर से नकदी और गहने समेट ले गए। गृहस्वामी ने करीब सात लाख के गहने और नकदी चोरी हो जाने का दावा किया है। गृहस्वामी हरिनाम शुक्ला के मुताबिक, उनकी पत्नी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। इसलिए पुत्र संजय अपने साथ लेकर महमूदाबाद चला गया था।

ऐसे में वे घर पर अकेले थे। रात के किसी पहर चोर पीछे से घर में दाखिल हुए और दो अलमारी का ताला तोड़कर नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। आंख खुलने पर घर में सामान बिखरा हुआ मिला। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:-UP के युवाओं के लिए खुशखबरी: राजस्व विभाग में हजारों खाली पदों पर जल्द होगी भर्तियां, CM योगी ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार