हल्द्वानी: नकली सोना देकर लिया लोन, बैंक के सुनार ने फिर रचा षड्यंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गोल्ड लोन लेने वालों के साथ मिलकर बैंक के अधिकृत सुनार ने बैंक को ही चूना लगा दिया। तीन अलग-अलग लोगों ने नकली सोना देकर बैंक से लोन लिया और फरार हो गए। इस मामले में बैंक मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी हालांकि मुकदमा कोर्ट के आदेश पर हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मुखानी थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप जोशी ने तहरीर में लिखा, दुर्गा कालोनी धानमिल निवासी तरुण भारद्वाज बैंक का अधिकृत सुनार है। नई बस्ती निवासी अजहर वारसी, आजादनगर बनभूलपुरा निवासी वसीम अली और गौजाजाली निवासी जोया अहमद ने बैंक में सोने के जेवर गिरवी रखकर करीब चार लाख रुपये का लोन लिया था।

अधिकृत सुनार तरुण भारद्वाज ने जेवरों की जांच की और जेवरों को असली बताया। जिसके आधार पर लोन पास किए गए। लोन मिलते ही आरोपी रुपया लेकर फरार हो गए। मामले में जब रुद्रपुर स्थित बैंक के दूसरे अधिकृत सुनार रमेश चंद्र से गिरवी रखे जेवरों की जांच कराई गई तो पता लगा कि जेवर नकली हैं। सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बैंक के अधिकृत सर्राफ को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पूर्व में सामने आए इसी तरह के मामले
- 17 अप्रैल 2023 को सुनार तरुण भारद्वाज से मिलकर अजहर के नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर सवा लाख रुपये गोल्ड लोन लिया। 
- 12 मई 2023 को सुनार तरुण के साथ मिलकर लाइन नंबर नौ आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी वसीम अली ने 1.55 लाख रुपये का लोन लिया। 
- 21 मई 2023 को सुनार तरुण के साथ मिलकर वार्ड 59 गौजाजाली निवासी जोया अहमद ने 1.20 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया।   
- अगस्त 2024 में इसी सुनार ने नकली सोने को असली बताकर 1.40 लाख रुपये लोन पास कराया था। 

संबंधित समाचार