मुरादाबाद DIG का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, फोटो भी लगा दी...मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। साइबर अपराधी ने फेसबुक पर मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी के नाम से फर्जी आईडी बना ली। मामले में रेंज ऑफिस के सोशल मीडिया प्रभारी ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने आईडी को डिलीट करा दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

वरिष्ठ आईपीएस मुनिराज जी वर्तमान में मुरादाबाद रेंज के डीआईजी हैं। उनके कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग का काम देखते हैं। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने सिविल लाइंस थाने में दी तहरीर में बताया है कि शनिवार को सोशल मीडिया संबंधित समीक्षा के दौरान पता चला कि किसी ने डीआईजी के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना रखी है। 

मुनिराज गोबू के नाम से बनी इस फर्जी एफबी अकाउंट में डीआईजी के नाम और पद नाम का दुरुपयोग किया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने प्रोफाइल पिक्चर में भी डीआईजी मुनिराज जी की ही फोटो लगा रखी है। 

इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने आशंका जताई कि किसी ने आपराधिक कृत्य करने के लिए यह फर्जी अकाउंट बनाया है। उन्होंने फर्जी आईडी के स्क्रीन शॉट के साथ सिविल लाइंस थाना पुलिस को तहरीर दी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि इंस्पेक्टर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

साइबर सेल की मदद से अकाउंट को बंद कराया दिया गया है। साथ ही जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आईडी कहां से और किसने बनाई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सहायक नदी पर बने भीकनपुर पुल की टूटी एप्रोच की नहीं हो पाई मरम्मत, पुल पर आना जाना बंद...लोनिवि अधिकारियों ने खड़े किए हाथ 

संबंधित समाचार