रुद्रपुर: सरकारी नौकरी दिलाने वाला अक्षेश्वर बिहार सिवान से दबोचा

रुद्रपुर: सरकारी नौकरी दिलाने वाला अक्षेश्वर बिहार सिवान से दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोपी को एसटीएफ ने बिहार के सिवान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 25 हजार का इनामी घोषित होने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के सामने पेश कर दिया है।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर व एसटीएफ सीओ आरबी चमोला ने बताया कि वर्ष 2010 को थाना रुद्रपुर कोतवाली में दो व्यक्तियों ने ग्राम मुबारकपुर थाना चैनपुर बिहार सिवान निवासी अक्षेश्वर तिवारी पर रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार-चार लाख रुपये लिए थे। आश्वासन दिया था कि उसकी जान पहचान रेलवे विभाग के गोरखपुर मंडी के बड़े अधिकारियों से है और पैसा पहुंचाने के बाद जल्द ही नियुक्ति पत्र भी मिल जाएगा। आरोप था कि जब कई माह बीतने के बाद भी नौकरी व रकम नहीं मिली तो पता चला कि आरोपी रुद्रपुर छोड़ कर जा चुका है।

पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और प्रारंभिक पड़ताल सीबीसीआईडी द्वारा की गई। प्रकरण की तफ्तीश कुमाऊं एसटीएफ को सौंपी गई। प्रकरण में सुरागरसी व तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने बिहार के सिवान इलाके से ठगी के आरोपी अक्षेश्वर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कई फर्जी नियुक्ति पत्र सहित दस्तावेज भी बरामद हुए। एसटीएफ ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

ताजा समाचार

रुड़की: फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध हालत में सिर में गोली लगने से मौत, दोस्त से पूछताछ जारी
आबरू के बदले शौचालय: बहराइच में DPRO-ADO ने मिलकर छात्रा की इज्जत लूटी, इसके बाद दोस्तों के विस्तर पर भी जबरन सुलाया, हैवानियत की कहानी पीड़िता की जुबानी....
मुरादाबाद : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से झड़प, बोले- लोकतंत्र का घोटा जा रहा गला...VIDEO वायरल 
देहरादून: प्रदेश में 2,447 करोड़ की परियोजनाओं के लिए केंद्र, राज्य और एडीबी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर
बिहार: झोपड़ी में लटकता मिला महिला और उसके तीन बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur: यूपी राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला बने ऑल इंडिया राइस मिलर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिले का नाम किया रोशन