किच्छा: 10 वर्षों से फरार ट्रक चालक बिहार से पकड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की टीम ने 10 वर्षों से फरार चल रहे ट्रक चालक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। 

प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि ग्राम अजीतपुर निवासी महेंद्री देवी ने ट्रक संख्या एन एल 02 जी 7539 के चालक पर तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर उसके पति वेद प्रकाश को टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना में वेद प्रकाश की मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने बताया कि विवेचना के दौरान ग्राम बेला, थाना हजारीबाग, झारखंड निवासी मोहम्मद नसरुद्दीन का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2014 में न्यायालय से आरोपी मोहम्मद नसरुद्दीन को जमानत मिलने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और टीम को बिहार तथा झारखंड भेजा गया।

पुलिस टीम ने बिहार तथा झारखंड में आरोपी की तलाश की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद नसरुद्दीन को बिहार के ग्राम कुदरा स्थित जाधव जी का ढाबा के पास से दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम किच्छा लौट आई और आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session LIVE: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी