Tamil Nadu Train Accident: चेन्नई के पास बड़ा हादसा: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, 20 यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चेन्नई। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की रात दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन के कवराईपेट्टई में एक स्थिर मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे 20 यात्री घायल हो गए। हालांकि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक मंत्री और एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया है जो राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। 

पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिनियुक्त तमिलनाडु के मंत्री एसएम नासेर ने कहा कि टक्कर के कारण छह डिब्बे पटरी से उतर गए और दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे कुल 20 यात्री घायल हो गए। जबकि फ्रैक्चर का सामना करने वाले तीन यात्रियों को सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। 

जहां उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उदयनिधि ने संवाददाताओं से कहा कि तीन यात्रियों की हालत स्थिर है और सरकार ने फंसे हुए यात्रियों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। नासर ने कहा कि 13 अन्य, जिन्हें साधारण चोटें आईं, उनका पोन्नेरी सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे और सभी 1,300 यात्रियों को बचा लिया गया था और उनमें से कई को एक विवाह हॉल में रखा गया था, जहां भोजन, पीने के पानी और चिकित्सा सुविधाओं सहित सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गईं, हालांकि रिपोर्टों में कहा गया है कि बचाव अभियान अभी भी जारी है।  

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) ने मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस दुर्घटना के संबंध में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बतया कि गाड़ी संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस चेन्नई मंडल के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास दुर्घनाग्रस्त हो गई है। इससे संबंधित जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। समस्तीपुर - 06274-232131, 8102918840
दरभंगा - 06272-234131, 8210335395
दानापुर - 9031069105, 9031021352
पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - 7525039558, 8081212134 बरौनी - 8252912043
चेन्नई कंट्रोल - 044-25330952, 044-25330953 सूरज

यह भी पढ़ें: कारोबार व रोजगार के खुले द्वार, 11 शहरों में पाएं औद्योगिक भूखंड

 

संबंधित समाचार