पीलीभीत:एसएसबी के ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा गांव में एसएसबी के ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसके साथी को मामूली चोट आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


हादसा रविवार सुबह हुआ, रामपुर जनपद के थाना मिलक क्षेत्र के गांव मिर्जा फैयाज के निवासी 28 वर्षीय नवाब हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद और 40 वर्षीय गुलाम नबी बाइक से पीलीभीत आ रहे थे। बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा गांव के पास पहुंचते ही एसएसबी के आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए। चालक ने अचानक ट्रक मोड़ा और बाइक सवार पहिए के नीचे आ गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ लग गई। दोनों को मेडिकल कालेज भिजवाया गया। जहां नवाब हुसैन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जहानाबाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

संबंधित समाचार