'सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक बार फिर मिली धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है

जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिवीजन को व्हाट्सएप पर सलमान खान को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग नाम लेकर किसी व्यक्ति की तरफ से धमकी भेजी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। 

मुंबई पुलिस के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है। मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है, "इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि अभी हाल में ही सलमान खान के दोस्त एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: कंगना की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जानिए कब होगी रिलीज

संबंधित समाचार