बांग्लादेश 106 रन पर सिमटा, अफ्रीका के छह विकेट पर 140 रन

बांग्लादेश 106 रन पर सिमटा, अफ्रीका के छह विकेट पर 140 रन

मीरपुर,बांग्लादेश। बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम के 49 रन देकर पांच विकेट की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 106 रन पर सिमटने के बाद स्टंप तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 140 रन कर दिया। ताईजुल इस तरह शाकिब अल हसन के बाद 200 विकेट झटकने वाले बांग्लादेश के दूसरे गेंदबाज बन गये। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। 

दक्षिण अफ्रीका ने 34 रन की बढ़त बना ली। काइल वेरेयने 18 और वियान मुल्डर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों सातवें विकेट के लिए अभी तक 32 रन जोड़ चुके हैं। दिन में 16 विकेट गिरे और पिच के खराब होने के संकेत दिख रहे हैं। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए मुल्डर (22 रन देकर तीन विकेट), कागिसो रबाडा (26 रन देकर तीन विकेट) और केशव महाराज (34 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर नौ विकेट झटककर बांग्लादेश की पारी खत्म की। 

मुल्डर ने अपने पहले तीन ओवरों में तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के लिए शुरू में मुश्किल खड़ी की जिससे छठे ओवर तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 21 रन हो गया। रबाडा ने मुश्फिकुर रहीम (11) के स्टंप उखाड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 300वां विकेट झटका। इससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के छठे गेंदबाज बन गये। सलामी बल्लेबाज महमुदुल हसन ने लंच के बाद के सत्र में आउट होने से पहले 97 गेंद में 30 रन बनाये और टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। ताईजुल ने अंत में 16 रन बनाकर बांग्लादेश को 100 रन पार कराये। फिर दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान कार्यवाहक कप्तान ऐडन माक्ररम को हसन महमूद ने आउट किया जिसके बाद ताईजुल ने मध्यक्रम को ध्वस्त किया।

ट्रिस्टन स्टब्स (23 रन) और टोनी डि जोर्जी (30) ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। ताईजुल ने स्टब्स को आउट करने के बाद डेविड बेडिंघम और जोर्जी को पवेलियन पहुंचाया। मैथ्यू ब्रिट्ज्के को आउट कर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां विकेट झटका। उन्होंने फिर रेयान रिकेल्टन (27 रन) को भी आउट किया। 

ताजा समाचार

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल
Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए की राहत पैकेज की मांग 
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू 
Bareilly: दुष्कर्म का दोषी अब जेल में काटेगा 20 साल, दो सगे भाइयों को मिली 7 साल की सजा