जरा संभलकर निकलें, कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव कल, सुबह छह से शाम छह बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन, यहां देखें- पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में बार एसोसिएशन का चुनाव कल यानी 24 अक्टूबर को डीएवी कॉलेज में होना है। जिसको लेकर यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन किया है। डायवर्जन कल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा।

इस प्रकार डायवर्जन की व्यवस्था की

1. टैफ्को तिराहा व मर्चेण्ट चैम्बर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ग्रीन पार्क चौराहा से वायें मुडकर यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुडकर ग्रीन पार्क स्टेडियम से पीछे वाले मार्ग से होते हुए डीएवी तिराहा से वीआईपी रोड से गोरा कब्रिस्तान के पीछे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। लेकिन ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुवन तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

2. सिलबर्टन की तरफ से आने वाले वाहन एमजी कॉलेज चौराहे से मधुवन तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज से वायें मुडकर ग्रीनपार्क चौराहा से यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुडकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

3. फूलबाग की तरफ से आने वाले समस्त वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड सरसैय्याघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से सीधे परेड चौराहा से बायें मूलगंज, सीधे चुन्नीगंज व दाहिने ग्रीनपार्क व एमजी कॉलेज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

4. मूलगंज से बडा चौराहा की तरफ आने वाले समस्त वाहन कोतवाली चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन 4 कोतवाली चौराहा से बायें मुडकर सदभावना चौकी परेड चौराहा से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

5. बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन चेतना चौराहा, सरसैय्या घाट व वीआईपी रोड़ की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा से मेघदूत व परेड चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

6. चेतना चौराहा से केवल अधिवक्तागणों के वाहन पुलिस ऑफिस की तरफ जा सकेंगे।

7. चेतना चौराहा से अधिवक्तागणों के वाहन पुलिस ऑफिस से आगे मधुवन तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन पुलिस ऑफिस से दाहिने मुडकर तिकोनियां पार्क की तरफ अपने वाहन पार्क करेंगे।

8. म्योरमिल तिराहा से कोई वाहन भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जायेंगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

 

संबंधित समाचार