Kanpur Suicide: स्टेटस पर मिस यू पापा…लिखकर दी जान, पिता और दो भाइयों की मौत से था दुखी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। वाट्सएप स्टेटस पर शायरी...जिस पर गुजरती है सिर्फ वही जानता है, बाकी सब तो ज्ञान देने वाले होते हैं। मिस यू पापा लिखकर बेटे ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि वह एक वर्ष में दो भाई और पिता की मौत से बहुत दुखी था। 

पुरवामीर सिकठिया निवासी 25 वर्षीय सोहन गुप्ता फास्ट फूड का काम करता था। परिवार में मां रामजानकी, छह भाई व चार बहनें हैं। बड़े भाई शंकर ने बताया कि पिता कृष्ण कुमार, भाई सुधीर और प्रेम की बीते वर्ष मौत हो चुकी है। जिसकी वजह से वह अंदर ही अंदर घुट रहा था। 

वह 9 बजे घर आया था। खाना पीना खाने के बाद वह सोने चला गया। रात ढाई बजे तक सोहन ने मोबाइल चलाया। इसके बाद जब वह लोग सो गए तो उसने अपने मोबाइल पर रोते हुए इमोजी की दो लाइन की शायरी लिखी इसके बाद पिता मिस यू स्टेटस लिखकर फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। 

सुबह जब वह लोग सोकर उठे तो पता चला। बड़े भाई शंकर ने बताया कि उनके छोटे भाई ने आग लगाकर जान दे थी। वहीं प्रेम और पिता की स्वाभाविक मौत हुई थी। उन लोगों की याद कर करके परेशान रहता था। बेटे की मौत के बाद मां बेसुध हो गई। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में सरसैया घाट से उठा नामांकन जुलूस: भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का जगह-जगह हुआ स्वागत, नसीम सोलंकी लाव-लश्कर के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट

संबंधित समाचार