रामपुर : केमरी में गायब हुआ नैनीताल का किशोर, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

घनश्याम का फोटो 

रामपुर,अमृत विचार। बुआ के यहां पर आया किशोर अचानक से गायब हो गया। इस मामले में थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया है।

नैनीताल के थाना भीमताल के गांव खुटिया खाल कुलोरी चुरीगढ़ निवासी किशन चंद 12 अक्टूबर को अपनी बहन के घर केमरी अपने पुत्र 16 वर्षीय घनश्याम को लेकर इलाज करवाने के लिए आया था जो कि मानसिक रूप से कमजोर है। लेकिन, रात अधिक होने के कारण वह अपनी बहन के घर ही रुक गया था। 16 अक्टूबर को वह किशोर फूफा ओमप्रकाश शर्मा के साथ खेत पर पानी का इंजन छुड़ाकर अपनी बुआ के पास घर वापस आ गया था। तभी रास्ते में अचानक कहीं गायब हो गया।  26 अक्टूबर तक घनश्याम कोई अता पता नहीं चल सका है। इस मामले में थाने में तहरीर दी।

ये भी पढ़ें : रामपुर: दलित महिला को घायल कर दबंगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार



संबंधित समाचार