हरिद्वार: दीपावली पर जंगली जानवरों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग की विशेष तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। दीपावली पर्व के अवसर पर जंगली जानवरों के शिकार की रोकथाम के लिए वन विभाग ने अलर्ट घोषित कर दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व और हरिद्वार वन प्रभाग से सटे क्षेत्रों में वनकर्मियों की छुट्टियाँ निरस्त कर दी गई हैं, और 24 घंटे गश्त जारी है।

इस अवधि में जंगलों की सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है, ताकि शिकारी जानवरों का शिकार न कर सकें। उल्लू और अन्य जंगली जानवर, जैसे हिरण और खरगोश, विशेष रूप से शिकारियों के निशाने पर होते हैं। 

वन विभाग के रेंजर बिजेंद्र दत्त तिवारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है और उनकी पूछताछ की जा रही है। यह सभी उपाय जंगली जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं, ताकि दीपावली का त्योहार बिना किसी चिंता के मनाया जा सके।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: त्योहारों पर बढ़ी बाजार में सुरक्षा, सादी वर्दी में पुलिस तैनात

संबंधित समाचार