बरेली : पटाखों की तेज आवाज से पशुओं को दूर रखें

बरेली : पटाखों की तेज आवाज से पशुओं को दूर रखें

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर पटाखों की तेज आवाज पशुओं के लिए भी तनाव का कारण बन सकती है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के वैज्ञानिकों के अनुसार पटाखों की तेज आवाज से कुत्ते डर के कारण आक्रामक हो सकते हैं।

रेफरल वेटेनरी पॉलीक्लिनिक के प्रभारी डॉ. अमर पाल के अनुसार पटाखों की आवाज से प्रभावित होकर कुत्ते भागने, चिल्लाने या भौंकने जैसी प्रतिक्रियाएं देते हैं। इससे न केवल वे खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं, बल्कि अन्य लोगों या जानवरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं। ऐसे में पालतू जानवरों के मालिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पशुओं को पटाखों की आवाज से दूर और सुरक्षित स्थानों पर रखें। साथ ही आईवीआरआई ने पटाखे से ग्रसित हुए पशुओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। ऐसे कुत्तों व अन्य पशुओं के लिए आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त का कहना है कि पटाखों से होने वाले तनाव और हादसों को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें - बरेली : दिवाली पर भी किसानों के हाथ खाली, नहीं मिला बकाया गन्ना भुगतान