IND vs NZ 3rd Test : मुंबई टेस्ट का पहला दिन समाप्त, न्यूजीलैंड ने बनाए 235 रन...भारत ने 86 रन पर चार विकेट गंवाए

IND vs NZ 3rd Test : मुंबई टेस्ट का पहला दिन समाप्त, न्यूजीलैंड ने बनाए 235 रन...भारत ने 86 रन पर चार विकेट गंवाए

मुंबई। भारत ने शुक्रवार को तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करने के बाद खराब शुरूआत की और स्टंप तक पहली पारी में 86 रन तक चार विकेट गंवा दिए। दिन का खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल 31 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 65 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 81 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे न्यूजीलैंड टीम 65 . 4 ओवर में आउट हो गई। 

जडेजा और सुंदर ने न्यूजीलैंड की पारी को 235 पर समेटा 
रवींद्र जडेजा (पांच विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 235 के स्कोर पर समेट दिया। आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड ने सुबह के सत्र में भोजनकाल तक तीन विकेट पर 92 बनाये थे। भोजनकाल के बाद कुछ देर तक विल यंग और डेरिल मिचेल सधी हुई बल्लेबाजी की। शतक की ओर बढ़ रहे विल यंग (71) को 43वें ओवर में जडेजा ने आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। विल यंग और डेरिल मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिये 87 रनों की साझेदारी हुई। इसी ओवर में जडेजा ने टॉम ब्लंडल (शून्य) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। 53वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (17) को अपना शिकार बनाया। पहले सत्र में न्यूजीलैंड ने 92 पर तीन विकेट गवां थे। वहीं दूसरे सत्र में 100 रन पर तीन विकेट खोये।

दूसरे सत्र में दो बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किये। तीसरे सत्र की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने 43 रन जोड़कर चार विकेट गवांये। चायकाल के बाद जडेजा ने ईश सोढ़ी (सात) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने मैट हेनरी (शून्य) को बोल्ड कर दिया। 66वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने डैरिल मिचेल (82) को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। इसी ओवर में एजाज पटेल (7) वॉॅशिंगटन का चौथे शिकार बने। इसी के साथ न्यूजीलैंड की पहली पारी 65.4 ओवर में 235 पर सिमट गई।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने भोजजकाल तक तीन विकेट पर 92 रन बनाये थे। पहले सत्र में चौथे ओवर में आकश दीप ने डेवने कॉन्वे (चार) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विल यंग ने कप्तान टॉम लेथम के साथ दूसरे विकेट के लिये 44 रन जोड़े। 16वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान टॉम लेथम (28) को बोल्ड कर भारत की झोली में दूसरा विकेट डाला। इसके बाद रचिन रवींद्र (पांच) को भी वॉशिंगटन ने 20 ओवर में बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिये, वॉशिंगटन सुंदर को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया। 


न्यूजीलैंड के 192 रन पर छह विकेट
रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार स्पिन गेंदबाजी की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक न्यूजीलैंड के छह विकेट 192 रन पर हासिल कर लिए। जडेजा ने 17 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि सुंदर ने 13 ओवर में 50 रन देकर दो विकेट चटकाये । चाय के समय डेरिल मिचेल 53 और ईश सोढी एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 

न्यूजीलैंड के लंच तक तीन विकेट पर 92 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिए। भारत ने चौथे ओवर में सफलता पाई जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे को चार के स्कोर पर आउट किया। युवा आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच) को पवेलियन भेजा। लंच के समय विल यंग 38 और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर खेल रहे थे। 

  • रचिन रवींद्र पांच और ​​​​​​​टॉम लैथम ​​​​​​​28 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया। इससे पहले कीवी टीम को चौथे ही ओवर में पहला झटका लग गया, जब डेवोन कॉन्वे तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
वानखेड़े स्‍टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी तथा टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को एकादश में शामिल किया गया हैं। वहीं भारतीय टीम एक बदलाव है जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज का एकादश में जगह दी गई हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश:- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज। 

न्यूजीलैंड एकादश:- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और विलियम ओरुके। 

ये भी पढे़ं : ग्लेन मैक्सवेल का खुलासा, कंधे की चोट का मजाक उड़ाने के लिए विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर किया था ब्लॉक

ताजा समाचार

प्रयागराज: महाकुम्भ के लिए केंद्र से मिलेगी 2100 करोड़ अनुदान राशि, 1050 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी
बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला की घटना को लेकर जताई नाराजगी
बाराबंकी: 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' के विरोध में निकाली आक्रोश पद यात्रा, हजारों की संख्या में हिंदू समाज सड़कों पर उतरा
मोहिनी हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री में कई अनसुलझे सवाल, कल चार्जशीट पर रहेंगी सबकी निगाहें
लखीमपुर खीरी: घर में फंसा हो चोर तो फिर काहे का शोर...सेंध लगाने घुसा मगर जैकेट ने दिया दगा
न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के तीन पर्वतारोही लापता