Delhi News : शाहदरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या, तीन नाबालिग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, नई दिल्ली : नई दिल्ली के शाहदरा इलाके में मामूली विवाद के बाद 19 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन किशोरों को पकड़ा गया है। यह घटना शनिवार की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गांधी नगर पुलिस थाने में गोलीबारी की सूचना देने वाली एक ‘पीसीआर कॉल’ प्राप्त हुई। विभिन्न टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। पीड़ित की पहचान सुफियान के रूप में हुई और उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि सुफियान और आरोपी के बीच टोपी को लेकर बहस हुई थी।

अधिकारी ने कहा कि विवाद के दौरान सुफियान ने कथित तौर पर दो आरोपियों को थप्पड़ मारा, जिन्होंने बाद में उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग स्थानों से तीन किशोरों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक तमंचा और एक स्कूटर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस एक अन्य संदिग्ध और एक आरोपी की मां की भी तलाश कर रही है जिसने कथित तौर पर हथियार उपलब्ध कराने में सहायता की थी। 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : जीआरपी ने 8 बैग में 108 कछुए किए बरामद, तस्कर फरार

संबंधित समाचार